Rajasthan Breaking News: त्रिवेणी नगर के जैन मंदिर में बड़ी चोरी, अष्ट धातु की नेमिनाथ भगवान की मूर्ति लेकर बदमाश फरार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में आने वाले जैन मंदिर पर देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। त्रिवेणी नगर स्थित 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। नकाबपोश तीन बदमाशों ने जैन मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर प्रवेश किया। फिर मंदिर में रखी हुई नेमीनाथ भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गए। साथी ही बदमाशों ने मंदिर में रखे हुए एक दानपात्र को भी चोरी किया। ट्रस्ट की ओर से बताया जा रहा है कि दानपात्र में करीब 50 हजार से अधिक की राशि थी। बदमाशों ने पहली मंजिल पर रखे दानपात्र को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश उसमें सफल नहीं हो पाए है।
घटना की जानकारी मिलने पर शिप्रा पथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मंदिर परिसर में चोरी करते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए। बदमाशों ने मंदिर में चोरी कर पास की गली में रखी खुद की बाइक को लेकर फरार हो गए। बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है वहीं पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिली शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली है।
शिप्रा पथ थाना एसएचओ नेमी चंद का कहना है कि देर रात बदमाश मंदिर परिसर में घुसे और मंदिर में रखी हुई अष्ट धातु की नेमिनाथ भगवान की मूर्ति और दानपात्र चोरी कर फरार हो गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम को लगा दिया गया है। वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी के आधार पर इन्वेस्टिगेशन शुरू हो चुकी है। पूर्व में भी जयपुर शहर में जैन मंदिरों में चोरी की वारदात हुई हैंं। उस दौरान पकड़े गए बदमाशों से इस घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। सम्भवत वे ही लोग दोबारा से मंदिर में चोरी की घटनाएं करने लगे हैं।