Rajasthan Breaking News: जयपुर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, जयपुर एयरपोर्ट पर 48 लाख 46 हजार का सोना पकड़ा
जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री के ट्रॉली बैग से 48 लाख 46 हजार का गोल्ड पकड़ा है। यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम अधिकारियों को मुखबिर से मिली जानकारी पर यह कार्रवाई की है।
अलवर में फिर दिखाई दिया दबंगो का कहर, जमीन विवाद में महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल
कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि गोल्ड सप्लाई करने वाला यात्री पहले भी इस तरह सोने की तस्करी कर चुका है। पहली बार कस्टम अधिकारियों के शिकंजे में फंसा है। आरोपी शेखावटी का रहने वाला है। आरोपी लंबे समय से गल्फ देशों में नौकरी कर रहा है। अपने साथ कई लोगों को राजस्थान से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के लिए भी लेकर गया है। हालांकि अभी कस्टम अधिकारियों के शिकंजे में आए तस्कर ने यह नहीं बताया कि उसकी गैंग में कौन और कितने सदस्य हैं। इसे लेकर यात्री को दोबारा से कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी।
प्रदेश में 26 दिसंबर बाद होगा मौसम में बदलाव, साल के अंतिम दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड़
अधिकारियों ने बताया है कि यात्री अपने ट्रॉली बैग में 872 ग्राम सोना तार के रूप में था। जयपुर पहुंचने पर युवक से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में यात्री ने पहले खुद के पास किसी भी प्रकार का गोल्ड होने से मना किया। कस्टम अधिकारियों ने बैग स्कैन किया तो गोल्ड होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कस्टम कार्यालय में सर्च के दौरान 872 ग्राम गोल्ड मिला। पैसेंजर को पकड़कर उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तस्कर को जेल भेज दिया है।