Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के बेरोजगारों ने भरी हुंकार, उपचुनावों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के बेरोजगारों ने भरी हुंकार, उपचुनावों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में उपचनावों की घोषणा होते हुए बेरोजगारों ने भी हुकार भरी है। 5 दिसंबर को चूरू के सरदार शहर में होने वाले चुनाव को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से उप चुनाव के दौरान सरदार शहर में कांग्रेस सरकार का घर-घर जाकर विरोध करने की घोषणा कर दी है। महासंघ की ओर से 27 नवम्बर तक गुजरात में सत्याग्रह जारी रखने के साथ ही 28 नवम्बर से सरदार शहर में मतदाताओं के घर-घर जाकर विरोध की घोषणा की है। 

राजस्थान वनपाल परीक्षा 2022 आज, नकल व पेपर माफिया पर पुलिस और एसओजी की कड़ी नजर

01

बता दे कि कि अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से पिछले 35 दिनों से गुजरात में आंदोलन किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर गुजरात के पालनपुर से अहमदाबाद तक 150 किलोमीटर की लम्बी यात्रा निकाली थी। दांडी यात्रा के बाद से ही बेरोजगार गुजरात में डटे हुए हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सैंकड़ों बेरोजगार गुजरात में 35 दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी राजस्थान सरकार की ओर से बेरोजगारों की मांग को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भिडंत में 3 लोगों की मौके पर ही मौत 5 गंभीर घायल

01


हाल ही में 5 दिसंबर कोचूरू के सरदार शहर में उप चुनाव की घोषणा हुई है और अब इन उप चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा। ऐसे में जब बेरोजगारों द्वारा 27 नवम्बर तक गुजरात में ही अपने सत्याग्रह को जारी रखा जाएगा, उसके बाद 28 नवंबर को सरदार शहर पहुंचकर बेरोजगार घर-घर जाकर बेरोजगारों की मांगों को लेकर साथ ही संविदा भर्ती और गेस्ट फैकल्टी पर लगाने का विरोध किया जाएगा।