Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाने की एवज मांगी रिश्वत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाने की एवज मांगी रिश्वत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। आज राजधानी जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाने को लेकर घूस लेते ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने इस कार्रवाई में 2 कार्मिकों को घूस लेते ट्रैप किया है। रामकरण सिनसिनवार और मनोज को एसीबी ने किया ट्रैप किया है।

प्रदेश के 4 संभागों में लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी, आज से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की होंगी बढ़ोतरी

01

एसीबी को राष्ट्रीय पोषण अभियान के कर्मिकों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। जिस पर एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई की और इसमें शिकायत के सही पाएं जाने पर आज एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देकर दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाने की एवज में 35 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 

सवाई माधोपुर में डाकघर कर्मचारी से मारपीट कर 20 लाख लूटे, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

02

आपको बता दें कि यह पूरा रिश्वत प्रकरण आईसीडीएस  डिपार्टमेंट से जुड़ा है। एसीबी ने सत्यापन के लिए कल परिवादी से दलाल को 10 हजार रुपए रिश्वत देकर इसका सत्यापन किया था। इसके बाद आज 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दलाल रामकरण धरा गया। दलाल ने यह राशि राष्ट्रीय पोषण अभियान के कर्मचारी रामकरण सिनसिनवार और मनोज के लिए ली थी। जिन्हें एसीबी ने ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की यह कार्रवाई जयपुर एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।