Rajasthan Breaking News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द करेंगी अजमेर दरगाह की जियारत, आज सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की होगी बैठक
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द ही अजमेर यात्रा पर आएगी। प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बांग्लादेश के डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल का दल कल अजमेर पहुंच चूका है। दल की ओर से आज सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी।
बताया जाता है कि शेख हसीना का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने का कार्यक्रम है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7 और 8 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगी। शेख हसीना 7 सिंतबर को जयपुर और 8 सिंतबर को अजमेर के दौरे पर रहेंगी और अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करेंगी। इसके लिए बांग्लादेश से एक दल पहले भी आकर जायजा ले चुका है। सुरक्षा जांच के लिए बांग्लादेश के डिप्टी चीफ, प्रोटोकॉल के तहत, 31 अगस्त और 1 सिंतबर को राजस्थान में होंगे। अजमेर का स्थानीय प्रशासन शेख हसीना के यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कई बार अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आ चुकी हैं। पीएम के पद पर रहते हुए 2010 और 2017 में वे अजमेर शरीफ की दरगाह पर आई। 1975 से 1980 तक शेख हसीना दिल्ली रहा करती थीं। इस दौरान भी वह अजमेर दरगाह आती रहीं है।