Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान के 2 जिलों में पटाखों पर बैन और 31 जिलों में 2 घंटे आतिशबाजी की छूट, गृह विभाग ने जारी की गाइड़लाइन

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान के 2 जिलों पटाखों पर बैन और 31 जिलों में 2 घंटे आतिशबाजी की छूट, गृह विभाग ने जारी की गाइड़लाइन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में दीवाली पर सिर्फ दो घंटे ही आतिशबाजी कर सकेंगे। राज्य के गृह विभाग ने पिछले साल जारी की गई गाइडलाइंस को ही यथावत रखने का फैसला किया है। पिछले साल जारी गाइड लाइंस के अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में केवल दो घंटे ग्रीन आतिशबाजी कर सकेंगे। जबकि दिल्ली एनसीआर में होने की वजह से अलवर और भरतपुर में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जोधपुर में दिवाली के मध्यनजर धारा 144 लगा दी गई है। धारा 144 के जोधपुर पुलिस आयुक्तालय ने आदेश जारी किए है। आयुक्तालय क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी रहेगी। 

भरतपुर में बच्चों के विवाद में फायरिंग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

गृह विभाग की गाइड लाइंस के अनुसार इस बार भी इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे और ग्रीन आतिशबाजी की ही अनुमति होगी। ज्यादा शोर करनेवाले और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं चला सकेंगे। दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन आतिशबाजी कर सकेंगे। रात 8 बजे से पहले और रात 10 बजे बाद किसी तरह की आतिशबाजी और पटाखे चलाने पर रोक रहेगी।प्रदेश के 31 जिलों में इस बार केवल ग्रीन पटाखे, ग्रीन आतिशबाजी बेचने के ही लाइसेंस दिए गए हैं। गृह विभाग ने सभी कलेक्टर और जयपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नर को पटाखों की गाइडलाइन के निर्देश भेज दिए हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मुद्रा के साथ तीन लोग गिरफ्तार

01

बता दें, भरतपुर और अलवर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आते हैं। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार इन जिलों में पटाखों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जबकि जोधपुर में दिवाली के मध्यनजर धारा 144 लगा दी गई है। धारा 144 के जोधपुर पुलिस आयुक्तालय ने आदेश जारी किए है। आयुक्तालय क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी रहेगी। 20 अक्टूबर से धारा 144 प्रभावी हो गई है। जारी आदेश के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में दीपावली के दौरान ग्रीन पटाखे फोड़ने और असामाजिक तत्वों से खतरे की आशंका है। जोधपुर आयुक्तालाय क्षेत्र में ग्रीन पटाखें छोड़ने की अनुमति होगी। लेकिन ये भी रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही छोड़े जाएंगे।