Rajasthan Breaking News: बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी का द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाए कई आरोप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स की काफी चर्चा बनी हुई है। इस फिल्म का विषय कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर है। कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है। ऐसे में अब राजस्थान में बीजेपी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहीं है। इस बीच बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बताया है कि इस फिल्म कश्मीर का सच दिखाया गया है। कश्मीर में धारा 370 को कांग्रेस ने ही बनाए रखा और कश्मीरी पंडितों पर जुल्म होते देखती रहीं है। उन्होने राजस्थान सरकार से अन्य राज्यों की तरह इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। वहीं, पीएम मोदी ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को सामने लेकर आती है। उन्होंने कहा कि जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वे ही लोग आज इसका विरोध कर रहे हैं।
कपिल सिब्बल के बयान पर सीएम गहलोत ने कहा— सिब्बल के मुंह से ऐसे शब्द निकलना दुर्भाग्यपूर्ण
द कश्मीर फिल्म को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं है। ऐसे में अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग राजस्थान में भी उठने लगी है। राजस्थान में बीजेपी के कई विधायक इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहें है।