Rajasthan Breaking News: एयरलाइंस ने होली पर बढ़ाई हवाई किराए की दरें, राज्य के बाहर से लोगों का अब घर आना हुआ महंगा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि होली के पर्व पर घर पहुंचना जयपुर शहरवासियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। दरअसल, एयरलाइंस ने त्यौहार को देखते हुए हवाई किराए की दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व तक ही एविएशन सेक्टर पर कोरोना की तीसरी लहर का असर दिख रहा था। लेकिन अब फिर से हवाई यात्रा में उछाल आया है। होली पर घर लौटने वाले लोगों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए एयरलाइंस ने किराए की दरें बढ़ा दी हैं।
राज्य में 16 मार्च से होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू
आपको बता दें कि मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहने वाले जयपुरवासियों को होली मनाने के लिए जयपुर आना महंगा पड़ रहा है। एयरलाइंस ने हवाई किराया केवल उन्हीं शहरों का बढ़ाया है, जहां पर ज्यादा संख्या में जयपुर के लोग रहते हैं। इन शहरों के लिए अधिक संख्या में फ्लाइट्स होने के बावजूद यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। इस श्रेणी में मुम्बई, बेंगलूरु, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद आदि शहर शामिल हैं। मुम्बई से जयपुर के बीच रोजाना 10 फ्लाइट होने के बावजूद किराया दो गुना तक लग रहा है। वहीं कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से जयपुर आने के लिए किराए की दरें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी हैं। क्योंकि इन शहरों से जयपुर लौटने वाले यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
आपको बता दें कि मुम्बई से जयपुर के लिए कम से कम किराया 9828 रुपए लग रहा है। 17 मार्च को मुम्बई से जयपुर के लिए एयर एशिया का किराया 14238 रुपए है। इसके अलावा बेंगलूरु से जयपुर आने के लिए शुरुआती किराया 8223 रुपए रखा गया है। वहीं बेंगलूरु से इंडिगो की फ्लाइट्स में किराया 11998 रुपए तक रखा है। पुणे से जयपुर के लिए किराया 9633 से लेकर 12527 रुपए तक रखा गया है। अहमदाबाद से जयपुर आगमन पड़ रहा सबसे महंगा किराया क्योंकि इसके चलते इंडिगो में 11361 और स्पाइसजेट में किराया 11886 रुपए रखा गया है। साथ ही हैदराबाद से आने के लिए 8128 से लेकर 12643 रुपए किराया बढाया गया है।