Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दो साल बाद गजानंद निकले नगर भ्रमण के लिए, राजधानी जयपुर में निकाली गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा

 
Rajasthan Breaking News: दो साल बाद गजानंद निकले नगर भ्रमण के लिए, राजधानी जयपुर में निकाली गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि आज राजधानी जयपुर में गणेश जी भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रहीं है। गणपति महोत्सव समिति की ओर से मोती डूंगरी गणेश मंदिर से आज आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई है। यह शोभायात्रा दोपहर 3 बजे ध्वज पूजन के बाद रवाना की गई है। शोभायात्रा में नोबत नगाड़ों की झांकी, अमृत महोत्सव की तिरंगा झांकी, त्रिपोलिया गेट पर गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के साथ पृथ्वी पर नृत्य करते की झांकी, बालरूपी गणेश जी और शिव की पीठ पर खेलते गणेश जी की झांकी नजर आई है। इसके साथ ही रिद्धि सिद्धी के साथ घूमर नृत्य करते और शेषनाग पर विराजे गणेश जी को दर्शाती झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी है। 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, इस बार राजस्थान के हर सत्ता के केंद्र की रहेंगी इस पर नजरे

01

बता दे कि मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर जयपुरवासियों के लिए प्रथम अराध्य माने जाते हैं। मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि यदि कोई भी व्यक्ति नया वाहन खरीदता है, तो उसे सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लाने की परंपरा है। नवरात्रा, रामनवमी, दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे खास मुहूर्त पर वाहनों की पूजा के लिए यहां लंबी कतारें लगती हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि नए वाहन की यहां लाकर पूजा करने से वाहन का एक्सीडेंट नहीं होता है। इसके अलावा यहां शादी के समय पहला निमंत्रण-पत्र मंदिर में चढ़ाने की परंपरा है। मान्यता है कि निमंत्रण पर गणेश उनके घर आते हैं और शादी विवाह के सभी कार्यों को शुभता से पूर्ण करवाते हैं। पिछले दो साल से कोरोना के चलते शोभायात्रा और मेले पर पाबंदी लगी हुई थी। लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी पर मेला लगा और आज गणेश जी नगर भ्रमण के लिए निकले है। 

सीकर में नाबालिग की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

01

कोरोना महामारी के दो साल बाद छोटी काशी में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी बुधवार को भगवान गणेश के प्रिय वार बुधवार को गणेश जन्मोत्सव की उजास घर-घर से लेकर प्रतिष्ठानों और अन्य जगहों पर देखने को मिली है। परकोटे के विभिन्न गणेश पोलों पर भी नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं की ओर से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की है। कल लाखो कि संख्या में भक्तो ने गणेश जी के दर्शन कर उनकी प्रार्थना की है।