Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में नाबालिग की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में नाबालिग की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के खीरवा गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग की मौत को लेकर बवाल हो गया है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस की पिटाई से नाबालिग की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने यहां शव रास्ते पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नाबालिग के खून की उल्टी शुरू हो गई थी। जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में नाबालिग के परिजनों व ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खीरवा- दूधवा रोड पर प्रदर्शन करते हुए वे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सहित तीन मांगों पर अड़ गए हैं। जिन्हें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी समझाने में जुटे हैं। 

कोटा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 30 लाख रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान

01

बता दे कि मामला  सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के खीरवा गांव का है जहां मृतक नाबालिग पर मोटरसाइकिल चोरी का आरोप होने की वजह से बलारां थाना पुलिस ने उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सौंप दिया था। जिसके अगले दिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। नाबालिग के पिता नेमीचंद का आरोप है कि इसके बाद से ही उसे खून के उल्टी दस्त शुरू हो गए। जिसका अस्पताल में उपचार करवाने पर उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि नाबालिग ने उसे लक्ष्मणगढ़ थाने में पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की बात कही थी। जिसकी वजह से ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, इस बार राजस्थान के हर सत्ता के केंद्र की रहेंगी इस पर नजरे

01

इस मामले में परिजन व ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के अलावा 40 लाख रुपए के मुआवजे और परिवार को एक सरकार नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जिन्हें मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने भी समर्थन दिया है। भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी और भाजपा जिला मंत्री भागीरथ गोदारा सहित कई भाजपाई मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।