Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को बुलाया जयपुर, होटल में ले जाकर किया जबरन दुष्कर्म

 
Rajasthan Breaking News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को बुलाया जयपुर, होटल में ले जाकर किया जबरन दुष्कर्म

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी में आपको बता दें कि राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक विवाहिता से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर मिलने के लिए होटल में बुलाने और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसीपी सदर जुल्फिकार अली ने बताया कि वारदात को लेकर 30 वर्षीय पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 

रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित होने की संभावना, इसी माह के अंत तक हो सकता परिणाम जारी

01

एसीपी सदर जुल्फिकार अली ने बताया कि पीड़िता कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए टिंकू नामक एक युवक के संपर्क में आई। टिंकू ने पीड़िता से दोस्ती की और दोनों के बीच में फोन पर बातचीत होने लगी। टिंकू ने खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया और पीड़िता से मिलने जयपुर आने की इच्छा जाहिर की है। टिंकू ने कुछ महीने पहले जयपुर आकर पीड़िता से मिलने की बात कही और सिंधी कैंप बस अड्डे के पास एक होटल में आकर रुका।  टिंकू ने पीड़िता को मिलने के लिए होटल में ही बुला लिया और पीड़िता के आने पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो भी अपने मोबाइल पर क्लिक कर ली और वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। 

सवाई माधोपुर में रूपयों से भरे एटीएम को उखाड़ कर ले गए बदमाश, लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी

01

आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने वारदात के बारे में किसी को कुछ भी कुछ नहीं बताया। वहीं आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसपर मिलने का दबाव बनाने लगा, जिससे तंग आकर पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है।