Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में एसीबी की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, घूसखोर CEO के घर पर मिले 3 करोड़ 62 लाख रूपए

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में एसीबी की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, घूसखोर CEO के घर पर मिले 3 करोड़ 62 लाख रूपए

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर एसीबी ने राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और संविदाकर्मी देवेश शर्मा को परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो एसीबी की टीम भी चौक गई। आरोपी के घर करोड़ो रूपए नकद और बेनाम सं​पत्ति मिली है।

जोधपुर में जेपी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 दमकले कर रहीं आग बुझाने का प्रयास

01

घूसखोरी में राजस्थान एसीबी की रडार पर आए इस अधिकारी के घर पर हुई सर्च में कई मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी के अधिकारी देर रात तक घर से बरामद हुए 3 करोड़ 62 लाख 11 हजार 162 रुपयों को मशीनों से गिनते रहे है। बायोफ्यूल डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर से कई बेनाम संपत्ति के कागज भी मिले है। एसीबी को वैशाली नगर क्वींस रोड गांधी पार्क में एक प्लॉट, कालवाड रोड में एक प्लॉट, लग्जरी गाड़ी भी मिली है। इसमें जगुआर, फॉर्चूनर, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। वैशाली नगर के कुबेर कॉम्प्लेक्स में शॉप के कागजात भी मिले हैं। खास बात यह कि जब कार्रवाई चल रही थी, तब सुरेंद्र सिंह ने एसीबी के अधिकारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह एक हजार करोड़ का आदमी है। उसका एसीबी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। सहकार मार्ग स्थित फ्लैट से 50 से अधिक महंगी विदेशी शराब की बोतलें मिली हैं, जिन्हें ज्योति नगर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

जयपुर में जवाहर कला केंद्र का आज 29वां स्थापना दिवस, मंत्री बीडी कल्ला ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

02

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ परिवादी से बायोफ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 20 लाख रुपये की मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। इस पर डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में एसीबी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर योजना भवन स्थित बॉयो फ्यूल प्राधिकरण के कार्यालय में ट्रेप कार्यवाही करते सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर व देवेश शर्मा संविदाकर्मी को परिवादी से 5 लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिसके बाद सर्च अभियान में करोड़ो का खुलासा हुआ है।