Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में दो सरकारी अफसरो के घर एसीबी रेड़ अपडेट, दोनों के पास करीब 6.5 करोड़ और 16.31 करोड़ की मिली अघोषित संपत्ति

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में दो सरकारी अफसरो के घर एसीबी रेड़ अपडेट, दोनों के पास करीब 6.5 करोड़ और 16.31 करोड़ की मिली अघोषित संपत्ति

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में दो सरकारी अफसरों के ठिकानों पर की गई एसीबी की रेड की कार्रवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर के दो सरकारी अफसरों के घर सर्च किए तो टीम भी चौंक गई। सर्च में मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी में जयपुर के पॉश इलाकों में खाली जमीनें और एक लग्जरी होटल भी शामिल हैं। दोनों के पास करीब 6.5 करोड़ और 16.31 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है। इनमें से एक सूचना एव तकनीकी विभाग में सूचना सहायक अभी सस्पेंड प्रतिभा कमल के घर सर्च के दौरान 6.5 करोड़ की संपत्ति मिली है। वहीं, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 70 हजार सैलरी पाने वाले सहायक लेखाधिकारी दीपक गुप्ता के पास 16.31 करोड़ की अघोषित संपत्तियां मिली हैं।

टोंक में ट्रक और वैन में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत और 2 लोग हुए गंभीर घायल

01

अब सर्च करने वाली टीमें दोनों भ्रष्टाचारियों के बैंक लॉकर का खुलने का इंतजार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इनके एक दर्जन से अधिक लॉकर हैं। सभी बैंक खातों में लॉकर लिए गए हैं। प्रतिभा कमल के जयपुर में अलग-अलग बैंक में 11 खाते हैं। वहीं, दीपक गुप्ता के भी 4 बैंक खाते अभी तक सामने आए हैं। जिन्हें आज बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में खोला जाएगा। जानकारी मिली है कि  दीपक गुप्ता के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें विभागीय अधिकारियों को मिलती रही हैं, लेकिन उसका ट्रांसफर जयपुर से बाहर नहीं हुआ। उसका ट्रांसफर होते ही नेताओं के फोन बजने लगते थे। हाल ही में भी उसका ट्रांसफर शहर से बाहर हुआ, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया है। 

सरदारशहर के सरदार की कल होगी जीत, उपचुनाव में कम मतदान से प्रत्याशियों की बढ़ी चिंता

01

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जांच में सामने आया है कि दीपक कुमार के पास आय से लगभग 1200 प्रतिशत ज्यादा प्रॉपर्टी मिली है। वहीं, प्रतिभा कमल के पास 1300 प्रतिशत प्रॉपर्टी ज्यादा है। दीपक के कुल पांच ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया। इसमें दीपक के पास जयपुर में ही 17 प्लॉट मिले हैं। इनमें मकान, दुकान, जमीन और फ्लैट भी शामिल हैं। म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस आदि में इन्वेस्ट कर रखा है। 

01

एसीबी डीजी बीएल सोनी का कहना है दो माह पहले इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि डीओआईटी की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और डिस्कॉम के एएओ दीपक गुप्ता काफी पैसे का लेन-देन कर रहे हैं। दोनों ही कार्मिक नौकरी छोड़कर घर बैठे हैं। प्रतिभा निलंबित है और दीपक तबादला होने के बाद डीग में ज्वाइन नहीं कर रहा है। जांच में सामने आया कि प्रतिभा बिना सूचना विदेश गई थी। इस कारण उसे निलंबित किया गया था। दीपक भी पहले परिवार के साथ विदेश जा चुका है। इसके बाद टीमों को रेकी में लगा दिया। सोमवार को दोनों पर आय से अधिक संपत्ति के केस दर्ज करके सर्च वारंट जारी करवाया।