Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर के दूदू में NH-48 पर भीषण दुर्घटना, ट्रेलर और बस की भिडंत में दो लोगों की मौत
जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जहां पर आज जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में भीषण दुर्घटना घटित हुई है। राजधानी जयपुर के दूदू कस्बे के समीप एनएच-48 पर निजी हॉस्पिटल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जोधपुर से बिहार जा रही ट्रेवेल्स की बस असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रेलर में घुसने से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 गंभीर घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं और 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
राजधानी जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में एन-48 पर एक निजी हॉस्पिटल के सामने बिहार की ट्रेवेल्स बस असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस जाने से भीषण सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें ट्रेवेल्स की बस के आगे के परखच्चे उड़ गए और केबिन में बैठे दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके 2 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने इस हादसे में घायल व्यक्तियों को एसएमएस जयपुर रैफर किया गया। घटना की सूचना पर दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रैफर किया और मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
दूदू थाना सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया के भीषण दुर्घटना मे निसार पुत्र इब्राहिम खान निवासी आसोफा जोधपुर और बुधाराम पुत्र केसा राम निवासी आसोफा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में वीरमा पुत्र संजय साही निवासी गुनाही मोतिहारी बिहार और लाला राम पुत्र हल्दीराम जाति मेघवाल निवासी आसोफा जोधपुर गंभीर घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से एसएमएस जयपुर रेफर किया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, उनके आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम किया जायेंगा।