Rajasthan Breaking News: बीकानेर में स्लीपर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत और 20 से अधिक लोग हुए घायल
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बिग्गा के पास आज तड़के एक प्राइवेट बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा बस सवार घायल हो गए. बस देर रात चलने वाली स्लीपर करण महाराजा ट्रेवल्स की थी। बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी। वहीं, ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था।

बीकानेर के रामसरा और बिग्गा के बीच बनी ढाणियों में रहने वालों की आंख भीषण हादसे के बाद हुई चीख पुकार से खुली। हाइवे पर अलसुबह ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है। नेशनल हाइवे संख्या 11 पर इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोग और सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। हर कोई अपनी ओर से मदद कर था। कस्बे की सभी एम्बुलेंस और स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर घायलों की श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए हैं, 15 जनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
अल्बर्ट हॉल पहुंची कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा, सीएम गहलोत और डोटासरा हुए शामिल

मृतकों में बस ड्राइवर बरजांगसर निवासी सांवतसिंह और ट्रक के खलासी शाह मोहम्मद निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गयी है। स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी और ट्रक जयपुर की ओर जा था। सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम और आपणो गांव सेवा समिति की पूरी टीम मौके पर पहुंची और अनेक स्वयंसेवकों ने अस्पताल पहुंचकर सेवाएं दी। चिकित्सा विभाग भी सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस टीम ने क्रेन बुलवा कर हाइवे खुलवाया है।

पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया। उनकी मौजूदगी में पोस्टमोर्टम किया जायेंगा। पुलिस इस दुर्घटना के मामले की जांच में जुट गई है।
