Rajasthan Breaking News: जवाहर सर्किल पर मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आज पुलिस करेंगी कोर्ट में पेश
जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर के टोंक रोड़ जवाहर सर्किल पर जानलेवा हमला करने के मामले में सोहेल खान हसनपुरा गैंग का नाम आने के बाद जयपुर पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। मनोहरपुर पुलिस ने इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। चारों बदमाश मनोहरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज गार्डन में छिपे थे। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टे, आठ कारतूस और एक लग्जरी कार मिली है। पुलिस इन चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है।
अपनी दादागिरी दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले कुख्यात गैंग के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।सोहेल खान हसनुपरा गैंग लोगों से मारपीट करने और फायरिंग करने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था, जिससे लोगों में इनकी दहशत बनी रहे। आरोपियों के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस जब इन बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो इन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी फायर कर डाले। हालांकि फिर भी पुलिस इस गैंग के चारो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही है।
#Jaipur_Rural: थाना #मनोहरपुर#सोहेल_खान_हसनपुरा_गैंग के चार बदमाशान को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध एक पिस्टल, दो देशी कट्टा व 8 कारतूस किए जब्त, एक ब्रेजा कार न RJ45-CE-9881 की जब्त, बदमाशों ने पुलिस पर की #फायरिंग@PoliceRajasthan @IgpJaipur @DIPRRajasthan #RajasthanPolice pic.twitter.com/YZ0moUrzWX
— Jaipur Rural Police (@JprRuralPolice) June 1, 2022
मनोहरपुर पुलिस ने बताया कि, सोहेल खान हसनपुरा गैंग जयपुर शहर में आतंक का पर्याय बनता जा रहा था। इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। चारों बदमाश मनोहरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज गार्डन में छिपे थे। सूचना पर पुलिस ने मैरिज गार्डन पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाश कार से फरार होने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर डाली। हालांकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और चारों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि, गैंग के सोहेल खान, वसीम अहमद, मोहम्मद सलमान और गौतम सिंह को पकड़ा गया है। सभी की उम्र 20 से 33 साल के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टे, आठ कारतूस और एक लग्जरी कार भी जब्त की है।
@PoliceRajasthan @DIPRRajasthan @IgpJaipur pic.twitter.com/J8mzYg4ifB
— Jaipur Rural Police (@JprRuralPolice) June 1, 2022
पुलिस आज इन चारो आरोपियों का जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है। जयपुर के कई थाना इलाको में इस चारो के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज है। ऐसे में पुलिस अन्य कई मामले के खुलासों के लिए इन चारों से पूछताछ करने के लिए रिमांड की मांग कर सकती है। फिलहाल पुलिस इन चारों आरोपियों से जवाहर सर्किल पर एक युवक पर किए गए जानलेवा हमले को लेकर पूछताछ कर रही है।