Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, शराब के नशे में धूत सीएमएचओ को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, शराब के नशे में धूत सीएमएचओ को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चित्तौड़गढ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। चित्तौड़गढ सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिक्सेशन करने के बदले उसने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने उसे 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। इस दौरान आरोपी शराब के नशे में धूत बताया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी के घर और दफ्तर में सर्च अभियान चला रखा है।

जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बीडीओ माहेश्वरी ने लगाए प्रधान के पति पर गंभीर आरोप

01

चित्तौड़गढ़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि डूंगला तहसील के बड़वई निवासी रामलाल ब्राह्मण ने असिसटेंट एकाउंट ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वह सीएससी बड़ी सादड़ी से एमपीडबल्यू पद से रिटायर होने के बाद का काम अटक गया था। वह हाईकोर्ट में गए थे। हाईकोर्ट में फैसला रामलाल के पक्ष में हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी सीकर के रघुनाथगढ़ निवासी मूलचंद पुत्र शंकरलाल वर्मा फिक्सेशन को क्रियान्वित करने के बदले में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। 

उदयपुर में घर में घुस कर युवती की गोली मारकर हत्या, बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

02

एसीबी ने रिश्वत की मांग सत्यापन 17 मई को करवाया। जिसके बाद कल देर शाम सीएमएचओ कार्यालय के सामने चाय की थड़ी पर 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान आरोपी शराब के नशे में धूप पाया गया है। इस मामले में एसीबी की आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी की इस ट्रैप कार्रवाई में एसीबी के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामलाल, कांस्टेबल मान सिंह, दिनेश शामिल हुए हुए है।