RPSC Exam 2022: 24 दिसबंर को रद्द हुई सेंकड़ ग्रेड शिक्षक भर्ती का आज आयोजन, परीक्षा प्रारंभ होने से एक घण्टा पूर्व प्रवेश होगा बंद
जयपुर न्यूज डेस्क। पिछले माह 24 दिसंबर काे रद्द की गई सेकंड ग्रेड शिक्षा भर्ती परीक्षा आज रविवार काे है। आरपीएससी के टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा दाे पारी में हाेगी। पहली पारी का समय सुबह 10:30 से दाेपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी का दाेपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। दौसा जिले में परीक्षा जाे पिछले माह रद्द की थी, वह सामान्य ज्ञान की थी। वही परीक्षा अब 29 जनवरी काे हाेगी। इसमें पहली पारी में 10 सेंटराें पर 3839 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनका सब्जेक्ट साइंस व पंजाबी है। दूसरी पारी में परीक्षा 24 सेंटराें पर हाेगी, जिसमें 9288 अभ्यर्थी शामिल हाेंगे।
राजधानी जयपुर में जमकर हुई मावट, मौसम विभाग ने राजस्थान के 32 जिलो में किया बारिश का अलर्ट जारी

51 परीक्षा केन्द्रो पर जोधपुर जिले में आयोजित की जाएगी। जोधपुर जिले में इस परीक्षा की प्रथम पारी में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 9936 अभ्यर्थी व द्वितीय पारी 51 परीक्षा केन्द्रों पर 13992 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा प्रभारी डॉ. भास्कर विश्नोई ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा -2022 की गोपनीयता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए 11 सतर्कता दलों का गठन किया गया है, प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्र पर वितरण करने के लिए 19 उप समन्वयक नियुक्त किये गये है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में 39, द्वितीय पारी में 59 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है।
जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 लोगों की मौत

सैंकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का 24 दिसंबर 2022 को रद्द पेपर अब 29 जनवरी को हो रहा है। पूर्व में पेपर लीक के मद्देनजर आरपीएससी ने एहतियात बरतते हुए सेंटर पर अभ्यर्थियों की एंट्री लेने का समय 30 मिनट की जगह एक घंटे पहले निर्धारित किया है। मसलन, इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरु होने से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
