Aapka Rajasthan

RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Update: राजस्थान के 5वीं और 8वीं के करीब 25 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार, जल्द होगा जारी

 
RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Update: राजस्थान के 5वीं और 8वीं के करीब 25 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार, जल्द होगा जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा में इस साल करीब 25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह सभी अब परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहें है। बोर्ड के अनुसार नतीजे तैयार करने में अभी और समय लग सकता है। लेकिन अब जल्द ही परिणाम की घोषणा हो सकती है। सभी परीक्षार्थियों के अंक अपलोड करने में एक सप्ताह का वक्‍त लग सकता है। इसके बाद नतीजे जारी किए जा सकेंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते है।

राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, दौसा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हुई मौत

01

आरबीएसई कक्षा 5 वीं की बोर्ड परीक्षा और 17 अप्रैल, 2022 से 17 मई, 2022 तक और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा ने 27 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की गई थी। राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा की निगरानी के लिए परीक्षकों की तैनाती की गई थी। पिछले साल, कोविड-19 महामारी के कारण राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5 और 8 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। हालांकि इस बार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसके चलते अब छात्रों का परीक्षा परिणाम का इंताजर बना हुआ है।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने आज पूर्वी जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

02

पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। लेकिन इस बार बच्चे फेल किए जाएंगे। आरबीएसई 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस बार पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई थीं। इस बार परीक्षार्थियों को अंकों की जगह ग्रेड मिलेंगे। 

02

राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 8वीं के 12.64 लाख और कक्षा 5वीं के 15 लाख सहित 27 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के द्वारा देख सकते है। आरबीएसई 5वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में 12.50 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जबकि 8वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में 12.86 लाख विद्यार्थी हैं। सभी को रिजल्‍ट का इंतजार है। खबरों के मुताबिक 1 जून 2022 को 8वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।