Aapka Rajasthan

Live Rajasthan Covid Status: राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, दौसा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हुई मौत

 
Live Rajasthan Covid Status: राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, दौसा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हुई मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता दिखाई दिया है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत भी की गई है। इससे राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या बढकर 9556 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नये मामले सामने आए है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट किया गया है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को हरा कर राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची, 29 मई को खेला जायेंगा फाइनल


राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को दौसा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई, वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये है, इनमें से राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 62, अलवर में 9, बारां में 8, चूरू में 7, धौलपुर में 5, अजमेर-झालावाड़ में 4-4, दौसा-जोधपुर में 3-3 नये मामले शामिल है।

राजसमंद में चलती बस में लगी आग, 50 यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान और बस जलकर हुई खाक

02

चिकित्सा विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 577 हो गई है। चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12 लाख 85 हजार 523 हो चुकी है। इनमें से 12 लाख 75 हजार 390 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के बचाव के उपायों का अपना बेहद आवश्यक है। भीड़भाड वाले क्षेत्र में मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।