Mayor Election 2022: जयपुर ग्रेटर मेयर के नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन, बीजेपी ने कांग्रेस के कई पार्षदों के संपर्क में होने का किया दावा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगम निगम मेयर पद के लिए 10 नवंबर को होने वाले चुनावों का दंगल रोचक होता जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने पार्षदों की बाडेबंदी कर रखी है। आज ग्रेटर निगम मेयर पद के नामांकन की वापसी का अंतिम दिन है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी ने चौमूं पैलेस में भाजपा पार्षदों की बाराबंदी कर रखी है। इस बाड़ाबंदी में पार्षदों की संख्या में भी अब इजाफा हुआ है। 73 से ज्यादा पार्षद होटल की बाड़ाबंदी में मौजूद है तो वही इस बाड़ाबंदी की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा को नेतृत्व ने सौंप रखी है। विधायक कालीचरण सराफ अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजवी भी होटल पहुंचे हैं जहां पार्षदों को पाठ पढ़ा रहे हैं।
इधर विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि कांग्रेस के 9 पार्षद उनके संपर्क में हैं साथ ही 4 निर्दलीय बीजेपी के संपर्क में होने का दावा किया है। इधर अशोक लाहोटी ने दावा किया है कि 100 वोट बीजेपी के पक्ष में जाएंगे। बीजेपी को भी लगता है क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। लेकिन फिर भी बीजेपी के नेता आश्वस्त हैं। वहीं होटल में आने-जाने पर भी रोक लगाई गई है किसी भी बाहरी व्यक्ति को होटल में नहीं आने दिया जा रहा है। चर्चा इस बात की थी कि सभी पार्षदों को किसी दूसरी होटल में शिफ्ट किया जाएगा अब इस चर्चा पर भी विराम लग गया है। बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साफ कर दिया है कि अब सभी पार्षद यहीं पर रहेंगे।
वहीं, जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर के महापौर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मुहाना रोड स्थित एक रिसोर्ट में कांग्रेस के पार्षदों को रखा गया है। रिसोर्ट में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने चुनाव की कमान संभाली है। उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी हेमा सिंघानिया के समर्थन में 50 से अधिक पार्षद पहुंच चुके है। भारद्वाज ने सभी पार्षदों को कांग्रेस की रीति नीति समझाते हुए कहा कि की कल से कांग्रेस के बड़े नेता भी आकर सभी पार्षदों को कांग्रेस की रीति नीति और चुनाव संबधी दिशा निर्देश दिया है।
बीजेपी की अंदरूनी फूट का पूरा पूरा लाभ कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है। भारद्वाज ने कहा कि हालांकि हमारे पास पूर्ण बहुमत नहीं है लेकिन सभी विभिन्न पार्टियो के पार्षद अपने अपने क्षेत्र में विकास करना चाहते है और विकास के लिये वर्तमान कांग्रेस सरकार को समर्थन देना होगा ताकि विकास की गति बनी रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के बोर्ड की वजह से आम जनता पिछले काफ़ी समय से साफ़ सफ़ाई सहित कई समस्याओं से ग्रस्त है। सभी पार्टियो के पार्षद चाहते है कि विकास के लिये कांग्रेस का बोर्ड जरूरी है। बता दे कि मेयर के लिए 10 नवंबर को मतदान कराया जाकर नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार कांग्रेस की हेमा सिंघानिया और बीजेपी की रश्मि सैनी में मुकाबला हैं। बीजेपी ने भी अपने सभी पार्षदों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए चौमूं के एक रिसोर्ट में एक साथ रखा हुआ है।