Aapka Rajasthan

Jaipur धौलपुर में दलित महिला से गैंगरेप,वसुंधरा बोलीं-कुकर्मी बेखौफ,राठौड़ ने कहा- शांतिप्रिय राजस्थान बना रेपिस्तान

 
 Jaipur धौलपुर में दलित महिला से गैंगरेप,वसुंधरा बोलीं-कुकर्मी बेखौफ,राठौड़ ने कहा- शांतिप्रिय राजस्थान बना रेपिस्तान

जयपुर न्यूज़ डेस्क,धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भाजपा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने ट्वीट किया। पूनिया ने राजस्थान में आपराधिक तालिबान शासन का वर्णन किया है। राजेंद्र राठौर ने कहा कि राजस्थान अब बलात्कारी के रूप में कुख्यात हो गया है।

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 113 केंद्रो पर आज शुरू हुई RAS मुख्य परीक्षा, 20 व 21 मार्च को दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन

दोनों ने गहलोत सरकार में कानून-व्यवस्था को विफल बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है कि धौलपुर की घटना बेहद निंदनीय है। राजस्थान में रेप की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं। ये घटनाएं साबित करती हैं कि राज्य में ठग निडर हैं।

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 113 केंद्रो पर आज शुरू हुई RAS मुख्य परीक्षा, 20 व 21 मार्च को दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन

धौलपुर जिले में 26 वर्षीय दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें गांव के दो दबंगों ने देसी कट्टा दिखाकर उसके पति और बच्चों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला अपने पति व बच्चों के साथ सरसों की फसल काट कर घर लौट रही थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपित ने महिला के पति को घर के बने पिस्टल की बट से मारकर घायल भी कर दिया। इस दौरान पीड़िता के बच्चे मौके पर चीखते-चिल्लाते रहे।