Forest Guard Recruitment Exam 2022:11 दिसंबर को 2 पारी में होगी वन भर्ती परीक्षा, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए एड़मिट कार्ड़
जयपुर न्यूज डेस्क। पिछले दिनों पेपर लीक के चलते रद्द हुई राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा अब दोबारा आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अब राजस्थान के 4 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। अब 11 दिसंबर को दो पारी में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक, वहीं दूसरी पारी के परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि वनरक्षक दूसरी पारी का पेपर आउट होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में 11 दिसंबर को फिर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा सिर्फ संभाग के मुख्यालय पर दो पारी में होगी। इसमें दूसरी पारी की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य होगी। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को 4 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। जिसके बाद राजसमंद पुलिस ने इस पूरे मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पारी में आयोजित हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर 11 दिसंबर को करने का फैसला किया था।
