Congress's Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की तैयारिया होने लगी तेज, आज सीएम गहलोत व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए करेंगे कोटा जिले का दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोडो़ यात्रा 4 दिसबंर को प्रस्ताावित है। बता कि पहली बार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा किसी कांग्रेस शासित राज्य में प्रवेश करेंगे। ऐसे में अब भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा आएंगे। उसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना होकर झालावाड़ जिले के रायपुर जाएंगे। वहां निरीक्षण करने के बाद शाम को कोटा लौटेंगे। फिर जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम गहलोत राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। यात्रा के रूट, कार्नर मीटिंग्स सहित तैयारियों की समीक्षा कर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे।

#BharatJodoYatra में हर रोज तारीख़ बदलती है... जोश और उत्साह तो बढ़ता ही जाता है।pic.twitter.com/IH6dd86BRY
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 2, 2022
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर को स्पेशल प्लेन से गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर दोपहर 1 बजे कोटा पहुंचेंगे। 1 बजकर 15 मिनट पर यूडीएच मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे। फिर से सड़क मार्ग रायपुर जाएंगे। रायपुर में निरीक्षण के बाद 4 बजे झालावाड़ से रवाना होकर साढ़े 4 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 4 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल प्लेन से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

राहुल गांधी राजस्थान में करीब 18 दिनों तक यात्रा करेंगे। ऐसे में पोस्टर पॉलिटिक्स का नजारा अभी से सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है।राहुल गांधी को अपनी फ्लैगशिप योजनाओं से रूबरू कराने के लिए रूट के पूरे रास्ते पर योजनाओं के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें चिरंजीवी को हेल्थकेयर का राजस्थान मॉडल बताया गया है। राजस्थान में हुई भर्तियां, रोजगार देने, किसानों को हर माह बिजली बिल अनुदान देन जैसी जो भी स्कीम राजस्थान सरकार लाई, उनके बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।
