Congress President Election: सीएम गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से किया इंकार, सोनिया गांधी से मुलाकात कर मांगी माफी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में चल रहें सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आई कि सीएम गहलोत ने दिल्ली पहुंच कर सोनिया गांधी से लंबी वार्ता की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पहुंच मुलाकात की है। इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। अशोक गहलोत की सोनिया गांधी के साथ करीब बैठक 1.30 घंटे चली। क्या वे राजस्थान के सीएम बने रहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला न मैं करूंगा, न सोनिया गांधी ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे।
प्रदेश के सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, आज सोनिया गांधी से मुलाकात कर करेंगे वार्ता

Video: Rajasthan CM @ashokgehlot51 says he will not contest elections for Congress president post
— The New Indian (@TheNewIndian_in) September 29, 2022
On being asked if he will continue as CM, Gehlot says Sonia Gandhi will take a call on the matter@Anand_Journ reports
📷: @Sumit_Shoots pic.twitter.com/raSsK31Ed1
वहीं, मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अशोक गहलोत ने कहा कि दो दिन पहल हुए जयपुर वाकया ने उन्हें हिलाकर रख दिया। यह दुखद घटना रही, जिसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं और इसके लिए मैंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है। सीएम पद के लिए एक लाइन का प्रस्ताव नहीं पास करा पाने के लिए विधायक दल का नेता होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Today you contest, tomorrow you don't, today you are CM, Tomorrow you are not. Today you are in Rajasthan, tomorrow Delhi. This is Congress https://t.co/e0WLlcz8VG
— Ramachandran (@Ramacha00665858) September 29, 2022
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 50 साल में मुझे कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी के समय से ही चाहें, कोई भी अध्यक्ष रहा, मुझे हमेशा विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई। राहुल गांधी ने जब फैसला किया, उसके बाद भी घटना हुई, उस घटना ने हिलाकर रख दिया। पूरे देश में मैसेज चला गया कि मैं सीएम बना रहना चाहता हूं। मैंने इसके लिए सोनिया गांधी से माफी मांगी है। मैं कांग्रेस का वफादार हूं.।
