Rajasthan Breaking News: अलवर में एसीबी ने बिछाया ट्रैप जाल, बिजली विभाग के तकनीकी सहायक को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर में एसीबी ने ट्रैप जाल बिछाकर रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। अलवर एसीबी ने शाहजहांपुर में 25 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग के तकनीकी सहायक को गिरफ्तार किया है। आज एसीबी की टीम आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांग सकती है।

अलवर एसीबी के एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के भीम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी के नाम से निवास पर लगे घरेलू कनेक्शन को अपने स्तर पर मुर्गी फार्म पर लगवाने की एवज में आरोपी लाइनमैन अमरदीप सिंह यादव निवासी खोरी भांगड़ा मुंडावर की ओर से उससे 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके साथ ही बिल की राशि कम करवाने के एवज में भी रिश्वत की डिमांड की गई थी।
प्रदेश के सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, आज सोनिया गांधी से मुलाकात कर करेंगे वार्ता

इस पर सत्यापन होने के बाद बुधवार को आरोपी की ओर से पीड़ित को शाहजहांपुर बस स्टैंड पर बुलाया गया। यहां पर एसीबी ने लाइनमैन को 25000 की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है। आज आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेंगा।
