Mig-21 plane crash: हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैश होने से 4 नागरिकों की मौत, दोनों पायलट ने पैराशूट से कूद कर बचाई जान
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी हादसे की खबर समाने आई है। हनुमानगढ़ में आज सुबह एक भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश होने की जानकारी सामने आई है। हनुमानगढ़ में सोमवार को भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे 3 ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, विमान के पायलट सुरक्षित हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आई है। यह हादसा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल गांव में हुआ है। इस हादसे में 3 महिलाओं के साथ 1 और मौत की पुष्टि हुई है।
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. The aircraft had taken off from Suratgarh. The pilot is safe. More details awaited: IAF Sources pic.twitter.com/0WOwoU5ASi
— ANI (@ANI) May 8, 2023
रक्षा सूत्रों ने बताया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है और सेना का हेलीकॉप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। वायुसेना सूत्रों के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। जानकारी के अनुसार बहलोल गांव में मिग-21 के गिरने से हडकंप मच गया। गांव के एक घर पर गिरने से इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में दोनों पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। इस हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है। वायुसेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। जिसके बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर रवना हुए है।
वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर लगाया आरोप, कहा- मेरे खिलाफ सीएम अशोक गहलोत का बयान एक साजिश
Terrible news. 3 civilians killed on the ground when an IAF MiG-21 crashed near Hanumangarh, Rajasthan a short while ago. The pilot managed to eject safely, has been airlifted to hospital. pic.twitter.com/7Hy6uG8jM1
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 8, 2023
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए है। वायुसेना के टेक्निकल अधिकारी इसकी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और 4 नागरिकों के मौत की पुष्टि हो गई है।