Aapka Rajasthan

Hanumangarh में गबन मामले की जांच को नई कमेटी गठित

 
Hanumangarh में गबन मामले की जांच को नई कमेटी गठित

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी की अर्जी पर रावतसर पंचायत समिति क्षेत्र में गबन मामले की जांच को लेकर एक और नई कमेटी गठित की गई है। सहायक अभियंता पीलीबंगा बलवंत सिंह बेगड़, पंचायत समिति भादरा के कनिष्ठ तकनिकी सहायक मालूराम व पंचायत समिति हनुमानगढ़ के कनिष्ठ तकनिकी सहायक अनिल कुमार को इसमें शामिल किया गया है। शामिल कमेटी में स्टॉफ को सात दिवस में इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Hanumangarh में चक पांच डीपीएन के पास टूटी नेठराना वितरिका

सात मार्च को इस बारे में जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा ने निर्देश जारी किए हैं। बताया इसमें है कि उक्त कमेटी सात दिवस के भीतर उक्त प्रार्थना पत्र में दर्शाए गए कार्यों का पुन: मूल्यांकन कर तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करे। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद होगी। ग्रामीण विकास में गौरतलब है कि गड़बड़ी करने पर उक्त आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को जिला परिषद सीईओ ने १६ सीसी का चार्जशीट भी दिया था। नियम साथ ही विरुद्ध तरीके से गांव में विकास कार्य करवाने के प्रकरण में सीईओ ने जिम्मेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया हुआ है।

राजस्थान में ओले Nagaur -राजसमंद समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बरसात

जांच के दौरान पूर्व में आई अनियमितताओं के तहत इस मामले में बीते दिनों बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित अन्य के नाम नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया था।