Hanumangarh में चक पांच डीपीएन के पास टूटी नेठराना वितरिका
Mar 9, 2022, 09:30 IST
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, मंगलवार सुबह क्षेत्र की सिंचाई प्रणाली अमरसिंह सब ब्रांच नेठराना वितरिका में चल रहे पानी के चलते चक 5 डीपीएन के पास पेड़ों की जड़ों के चलते 35 फीट में अचानक कटाव हो गया। सूचना सिंचाई अभियंताओं को मिलते ही पीछे से पानी बंद किया गया है।
जल संसाधन खंड के कनिष्ठ अभियंता अमरसिंह सिहाग, चंद्रकला, सहायक अभियंता मनीष बाकोलिया, तिलोकचंद टाक ने मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से चार जेसीबी छह ट्रेक्टर की सहायता से नहर को बांधने में सफलता प्राप्त की। निकटवर्ती काश्तकार अच्छे सहयोगी के रूप में इस दौरान सामने आए।
किसानों के दबाव में नहर के बंधाव होने के चलते जल संसाधन खंड को पानी छोडऩे में जल्दबाजी करनी पड़ी। अभी भी जल संसाधन के अभियंता व ग्रामीण स्थिति पर नजर बनाए हुए।
