Hanumangarh शहर में 3 जगहों पर मनाया जाएगा दशहरा पर्व, 50 से 55 फीट के लगेंगे पुतले
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ कोरोना काल के दो साल बाद 5 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर आयोजन संगठनों की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दशहरा में पुतलों की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ आतिशबाजी भी ज्यादा होगी. खास बात यह है कि इस बार शहर में तीन जगहों पर दशहरा मनाया जाएगा. हालांकि हर बार की तरह मुख्य समारोह कस्बे के ही दशहरा मैदान में होगा। वहीं जंक्शन पर दो जगहों पर दशहरा कार्यक्रम होगा। नगर परिषद की ओर से दशहरा पर आतिशबाजी के लिए नगर रामलीला समिति व स्वामी विवेकानंद रंगमंच समिति को जंक्शन में ढाई लाख रुपये का बजट दिया गया है. दशहरा पर्व की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. कस्बे में रामलीला समिति की ओर से दशहरा मैदान में दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें रावण का पुतला 50 फीट, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला 40 फीट का होगा. डबवाली के शिल्पी कमल कुमार की ओर से महावीर दल धर्मशाला में पुतले तैयार किए जा रहे हैं. 50 साल से शहर में पुतले बनाने आ रहे कमल की यह तीसरी पीढ़ी है। संगठन के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक ने बताया कि पुतलों की ऊंचाई पिछली बार की तुलना में 5-5 फीट बढ़ाई गई है. यहां श्रीराम और रावण की सेना के बीच युद्ध का मंचन भी होगा।
Hanumangarh टर्म एंड परीक्षाओं के लिए आवेदन दिसंबर 2022 में हुआ शुरू
स्वामी विवेकानंद रंगमंच समिति की ओर से दशहरा जंक्शन शिव मंदिर के दाहिनी ओर नवज्योति बधिर एवं बधिर विद्यालय के पीछे खाली मैदान में मनाया जाएगा। रावण का पुतला 55 फीट, मेघनाद का 50 फीट और कुंभकरण का पुतला 45 फीट का होगा. श्रीराम हाई-टेक तीर चलाएंगे, जिससे पुतलों का दहन होगा। समिति के गुलाम नबी ने बताया कि पुतले तैयार करने वाली समिति के एकमात्र कलाकार अमित कुमार, सूरज उर्फ कुल्लू, सोनू, किस्मत कुमार, संजय, महबूब खान, सचिन आदि हैं. कलेक्ट्रेट के सामने जलाया जाएगा पुतला, 45 फीट का है रावण का पुतला, खुद तैयार कर रहे हैं पुतले. खास बात यह है कि पुतला समिति के कलाकार सतीश इंदौरा, वीरेंद्र कुमार, किस्मत कुमार खुद पुतले तैयार कर रहे हैं. इस संबंध में हाईटेक तरीके से पुतला दहन किया जाएगा। कपिल शर्मा ने बताया कि करीब 90 हजार की लागत से तीन पुतले बनाए जाएंगे और डेढ़ से दो लाख रुपये की आतिशबाजी होगी.
Hanumangarh नवरात्र विशेष : मैनादेवी के लिए सफाई ही सबसे बड़ा सेवा धर्म
