Hanumangarh में रोजगार की मांग अब टोल फ्री नंबर पर करा सकते है दर्ज
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, अधिकतम लोगों को मनरेगा में रोजगार देने के लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। रोजगार की मांग इसमें टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवाई जा सकेगी। कार्य जॉब डिमांड के अनुसार नहीं देने पर श्रमिक बेरोजगारी भत्ता मांगने का हकदार होगा। इस बारे में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने निर्देश जारी किया है।
Hanumangarh सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रदेश में शिकायत एवं रोजगार की मांग दर्ज किए जाने के लिए एकीकृत कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 संचालित है। श्रमिकों की ओर से इस पर सुबह आठ से शाम आठ बजे तक मनरेगा योजना के बारे में जानकारी, कार्य की मांग एवं शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। श्रमिकों को इसमें मनरेगा में कार्य की मांग एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर पर डायल करना होगा। विकल्प सुनकर इसके बाद आईवीआर के पांच नम्बर को दबाना होगा। जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं जॉबकार्ड नम्बर की सूचना बाद में कॉल सेंटर एजेंट को बतानी होगी।
जब श्रमिकों द्वारा टॉल फ्री नंबर पर रोजगार की मांग दर्ज करवाई जाएगी, तो उसके बाद कॉल सेंटर एजेंट द्वारा स्टेट लॉगिन से नरेगा सॉफ्ट पर मांग दर्ज कर ली जाएगी। सीधे ही जो संबंधित पंचायत समिति की आईडी पर उपलब्ध हो जाएगी। कार्य पंचायत समिति स्तर से आवंटित करने के बाद मांग के अनुसार नाम स्वत: ही मस्टररोल में दर्ज हो जाएगा। अगर श्रमिक को कार्य जॉब डिमांड के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो वह बेरोजगारी भत्ता पाने का हकदार हो जाएगा। श्रमिकों को कॉल सेंटर के माध्यम से दर्ज की गई मांग के बारे में कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद नम्बर के बारे में फोन पर ही जानकारी दी जाएगी।
