Aapka Rajasthan

Hanumangarh सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 
Hanumangarh सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले के सरपंच मांगों को लेकर मुखर हो रहे हैं। पूर्व निर्धारित आंदोलन के क्रम में सरपंच संघ ने शुक्रवार को कलक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगें इसमें नहीं मानने पर आगे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को सरपंच संघ हनुमानगढ़ ने अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सहारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सरपंच संघ की 15 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Hanumangarh में जमीन के अवैध सौदे में दो गिरफ्तार

बताया ज्ञापन में कि गत आठ माह पूर्व हुई वार्ता में सरपंच संघ की समस्त मांगे पूर्ण करने का समझौता हुआ था। अब तक परन्तु उसपर अमल नहीं किया गया। समस्त सरपंच संघ के सदस्यों में इस कारण रोष व्याप्त है। इसकी श्रृंखला में सरपंच संघ द्वारा मजबूरन आंदोलन किया जा रहा है। 13 मार्च को इसके तहत समस्त विद्यायकों को ज्ञापन दिया जाएगा।

Rajasthan weather Update गर्मी का असर तेज , दिन में एसी और रात में पंखे चलने लगे, बाड़मेर-जालौर में पारा 35 के पार

14 मार्च को इसके बाद पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया जाएगा। अगर इसके बाद भी सरपंच संघ की मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो 22 मार्च को समस्त सरपंच विधानसभा अथवा सीएम आवास का घेराव करेंगे। सरपंच संघ द्वारा इसके साथ स्थानीय ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो में आ रही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बताया सरपंचों ने कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा व सामान्य निर्माण कार्य में विभिन्न समस्याएं आ रही है।