Aapka Rajasthan

Dungarpur में बदमाशों का आतंक बढ़ा, पथराव के कारण डंपर ड्राइवर घबराकर गाड़ी भगाकर भगा, 2 रात में 4 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े

 
Dungarpur में बदमाशों का आतंक बढ़ा, पथराव के कारण डंपर ड्राइवर घबराकर गाड़ी भगाकर भगा, 2 रात में 4 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में रात के समय बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. खेड़ा से डोवड़ा मार्ग पर उपद्रवी वाहनों पर पथराव कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों में बदमाशों ने पथराव कर 4 वाहनों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। डोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा मोड़ और रणसागर के पास पथराव की घटनाएं हुई हैं. वाहन मालिकों ने दोवड़ा थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज जारी करेंगा 12वी आर्टस का रिजल्ट, करीब 7 लाख विद्यार्थियों का खत्म इंतजार

करियाना निवासी तुलसीराम पुत्र कमलाशंकर उपाध्याय ने दोवड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। तुलसीराम ने बताया कि वह अपने डंपर से तलवाड़ा से पालनपुर (गुजरात) जा रहा था. रात करीब 1 बजे जब वह पगारा मोड़ के पास पहुंचा तो बदमाशों ने सड़क के दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से वह डर गया और तेज रफ्तार वाहन में सवार होकर भाग गया। पथराव से डंपर के आगे का शीशा फट गया। इससे कुछ देर पहले ही बदमाशों ने एक डंपर पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया था।

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया अलर्ट जारी

प्राइवेट ट्रैवल्स के मैनेजर वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि पथराव में उनकी बस के शीशे भी टूट गए। बस बांसवाड़ा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। अचानक हुए पथराव से बस के साइड के दो शीशे टूट गए। वहीं, राणसागर के पास पथराव में एक डंपर के शीशे टूट गए। रात के समय पथराव की घटनाओं से वाहन मालिकों में भय का माहौल है। पथराव की घटना के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।