Dungarpur पुलिस ने अवैध तरीके से निकाली जा रहीं बजरी को परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर और 1 डंपर को किया जप्त,खनन विभाग को दी सूचना

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,आसपुर के समीप दवड़ा थाना क्षेत्र के सोम कमला अंबा बांध में अवैध रूप से निकाली जा रही बजरी का परिवहन करते समय 1 ट्रैक्टर व 1 डंपर जब्त किया है. थानाध्यक्ष हेमंत चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान इंदोदा के समीप एक ट्रैक्टर व एक डंपर आते देखा गया.
जिसे रोककर देखा तो उसमें बजरी भरी हुई थी, जिस पर परिवहन संबंधी कागजात मांगे गए, जिसे चालक नहीं दिखा सका। जिस पर दोनों वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. गौरतलब है कि सोम कमला बांध से करोड़ों टन बजरी निकाली जाती है। पूर्व में कई बार पुलिस की छापेमारी भी हो चुकी है, लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर एसपी कुंदन कांवरिया के निर्देश पर जिले में अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.