Dungarpur पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, बाल अपचारी डिटेन, चोरी किए घंटे बरामद

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,शहर के शास्त्री कॉलोनी अम्बे माता मंदिर में चोरी के मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी की घड़ियां भी बरामद कर ली गई है।
कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. शहर की शास्त्री कॉलोनी स्थित अंबे माता मंदिर में चार मार्च को चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने मंदिर से पीतल की घंटी चुरा ली थी। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों में काफी नाराजगी थी। घटना के बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। इस दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने मंदिर में चोरी की घटना कबूल की है। वहीं पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 4 पीतल की घंटियां बरामद की हैं। वहीं पुलिस नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर रही है। नाबालिग को पुलिस की ओर से बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।