Rajasthan Breaking News: कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंची, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया स्वागत
डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आ रहीं है। इस वक्त डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर कांग्रेस के सेवादल आजादी गौरव यात्रा पहुंच चुकी है। कांग्रेस सेवादल की आजादी गौरव यात्रा का स्वागत करने के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और सीएम गहलोत आज सुबह वहां पहले ही पहुंच चुके है। राजस्थान-गुजरात सीमा डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री गहलोत,प्रभारी अजय माकन,पीसीसी चीफ डोटासरा ने स्वागत किया है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जवानों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, राजस्थान के दो वीर सपूत हुए शहीद
गुजरात के साबरमती से 6 अप्रैल को शुरू हुई इस गौरव यात्रा में मुकुल वासनिक, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ.रघु शर्मा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे है। साबरमती से दिल्ली के लिए 6 अप्रैल से गौरव यात्रा शुरू आज राजस्थान पहुंची है। यह यात्रा कुल 1,171 किलोमीटर लंबी होगी। यह यात्रा राजस्थान के 6 जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 707 किमी दूरी तय करेगी। इसका आज राजस्थान—गुजरात सीमा के रतनपुर बॉर्डर आज सीएम गहलोत ने इसका स्वागत किया है। 37 दिन की राजस्थान में गौरव यात्रा के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम होंगे। उदयपुर, जयपुर, कोटपूतली, दूदू में रोड शो,सभा और रात्रि सभा होगी। किसी एक सभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हो सकते है। यह यात्रा 22 मई को शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करेगी।
भीषण गर्मी से लोगों को जल्द मिलेंगी राहत, राष्ट्रीय मौसम विभाग ने इस साल अच्छी बारिश के दिए संकेत
कांग्रेस के सेवादल की आजादी गौरव यात्रा के उपलक्ष्य में रतनपुर बॉर्डर पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इसमें सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा जनता को इस यात्रा के महत्व के बारें में बताते हुए संबोधित करेंगे। इसके अलावा फिल्म के जरिए लोगों को कांग्रेस के इतिहास और देश सेवा के लिए किए गए योगदान के बारें में बताया जायेंगा। इस यात्रा का अगला पड़ाव उदयपुर में होगा और इसके बाद जयपुर के दूदू में कांग्रेस की गौरव यात्रा के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।