Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर जिले में हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने किया बारात पर हमला, 25 बाराती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर जिले में हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने किया बारात पर हमला, 25 बाराती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा गांव से गुजर रही बारात पर 35 से 40 हथियारबंद हमलावरों ने बीती रात हमला कर दिया। अचानक हुई घटना से घबराए बाराती जान बचाकर भाग गए, लेकिन करीब 25 बारातियों को हमलावरों ने बुरी तरह से मारा पीटा है। जिससे उनको गंभीर चोटें आई है। जिनका इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जयपुर के वैशाली नगर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

01

घटना की जानकारी मिलने पर डूंगरपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।बारातियों का कहना है कि सुराता डाल कुंजेला निवासी मुकेश की बारात कल उदयपुर जिले के मसारो का ओबरी गांव में गई थी। मसारो को ओबरी निवासी दुल्हन प्रियंका से शादी के बारात लौट रही थी। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के रास्ते में माथू गामड़ा गांव से जब बारात की बस, पिकअप व दूल्हा दुल्हन बोलेरो जीप गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से लठ, बोतले व धारदार हथियारों से लैस होकर करीब 40 हमलवार आए। जिन्होने अचानक बारात पर हमला कर दिया।

जालोर में 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, देशी तकनीक के जरिए किया गया सफल रेस्क्यू

02

हमलावरों ने बारात के वाहनों को जबरन रूकवाकर हमला कर दिया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन की बोलेरो गाड़ी तो आगे निकल गई, लेकिन हमलावरों ने बारात की बस को रूकवाकर तोड़फोड़ व बारातियों से मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से घबराए बस के कुछ बाराती जान बचाकर भागने लगे, लेकिन करीब 25 बच्चे बूढ़े जवान जो मिले सभी को जमकर बदमाशों ने बुरी तरह से मारपीट कर उनको घायल कर दिया।

01

बदमाशों ने पिकअप में भरे कन्यादान के सामान को बिखर कर उसे भी तोड़ दिया। वहीं कई लोगों से लूटपाट की और भाग गए। इस मारपीट में करीब 25 बाराती घायल हो गए। मुश्किल से बाराती जैसे- तैसे डूंगरपुर सदर थाने पहुंचे जहां बारातियों ने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां 4 की स्थिति गंभीर है वही शेष करीब 25 लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवारो की तलाश शुरू कर दी है।