Aapka Rajasthan

परशुराम भगवान भारत रथयात्रा पहुंची Dungarpur , विप्रजनों ने किया स्वागत, अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट की पंचधातु की प्रतिमा होगी स्थापित

 
परशुराम भगवान भारत रथयात्रा पहुंची Dungarpur , विप्रजनों ने किया स्वागत, अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट की पंचधातु की प्रतिमा होगी स्थापित

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,परशुराम भगवान भारत रथ यात्रा गुरुवार को डूंगरपुर से पुंजपुर और आसपुर प्रताप सर्कल पहुंची. जहां विप्रजनों ने उनका स्वागत किया। अरुणाचल प्रदेश में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक भव्य समारोह के रूप में 11 करोड़ की लागत से 51 फीट की पंचधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसे लेकर अरुणाचल प्रदेश से निकली रथ यात्रा समाज के लोगों को आमंत्रित करने निकली है। राज्य के गांवों और कस्बों में।

Rajasthan Breaking News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा, बीजेपी की जन आक्रोश रैली का करेंगे शुभारंभ

रथयात्रा डूंगरपुर होते हुए पूंजपुर पहुंची। जहां उनका समाज के लोगों ने स्वागत किया। जिसके बाद रथ यात्रा आसपुर के पृथ्वीराज सर्किल पहुंची। जहां गोल गांव के विप्र फाउंडेशन ने संगीत से भव्य स्वागत किया। बाद में अतिथियों ने पृथ्वीराज, महाराणा प्रताप व परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद रथ यात्रा गोल तक निकाली गई। जहां विप्रजनों द्वारा रथ को घर-घर पहुंचाया गया। इस बड़े उत्सव में आने का न्योता दिया जहां अरुणाचल प्रदेश में हर घर में चावल रखा जा रहा है।

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों का मामला पहुंचा राजस्थान हाईकोर्ट, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हाईकोर्ट में लगाई रिट

इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन केके शर्मा, रामनारायण, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, विप्र जिलाध्यक्ष नारायण पंड्या, अशोक गुणावत आदि मौजूद रहे.