Aapka Rajasthan

Dungarpur पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर ट्रॉले से 50 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी, 1 आरोपी गिरफ्तार

 
Dungarpur पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर ट्रॉले से 50 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी,  1 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रॉली से 50 लाख रुपये कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त की है. तस्करों ने सोपस्टोन की आड़ में 700 कार्टन शराब ट्राली में छिपा रखा था। यह शराब गुजरात चुनाव के दौरान बांटी जाने वाली थी। पुलिस ने ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajasthan Politics: मेयर सौम्या गुर्जर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, डीएलबी के नोटिस का कल करेंगी जवाब पेश

बिछीवाड़ा थानाध्यक्ष अनिल देवल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. रतनपुर बॉर्डर पर तलाशी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक ट्राला आता दिखा। ट्राली को रुकने का इशारा कर चालक से पूछताछ की तो बताया कि उसमें सोपस्टोन भरा हुआ था, लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने ट्राली की तलाशी ली. इस दौरान सोपस्टोन बॉक्स के नीचे शराब की पेटियां छिपा कर रखी गई थी, जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए.

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पायलट पर लगाए कई आरोप, कहा-हाई कमान सचिन पायलट को नहीं बना सकता राजस्थान का सीएम

पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर रतनपुर चौकी पर खड़ा कर दिया। पहले सोपस्टोन के डिब्बे उतारे गए और फिर शराब के डिब्बे गिने गए। ट्राली से 700 कार्टन पंजाब और हरियाणा निर्मित शराब मिली है, जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में चालक सुखदेव पुत्र ताराचंद जाट निवासी सीकर को गिरफ्तार किया है। सीआई अनिल देवल ने बताया कि शराब गुजरात में चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।