Dholpur में नाला अवरुद्ध होने से पानी भराव की समस्या पैदा , आमजन का राह निकलना मुश्किल , दुकानदार और राहगीर परेशान

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,बाड़ी के महाराजा बाग अंचल में नाला जाम होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. मंगलवार की शाम से नाला बंद होने से सड़क पर गंदा पानी भर गया है और आम आदमी का गुजरना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय दुकानदारों को हो रही है। जिसकी दुकानदारी पूरी तरह ठप हो गई है। ऐसे में बुधवार सुबह से ही नगर पालिका के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
स्थानीय दुकानदार विद्याप्रकाश पराशर, रमाकांत सिंह, डब्बू जाटव, आमोद मित्तल ने बताया कि जलजमाव की यह समस्या आए दिन देखने को मिलती है, क्योंकि जैसे ही नाला किसी तरह बंद हो जाता है। शहर का गंदा पानी सीधे सड़क पर आ जाता है। जिसके स्थायी समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
शहर में बुधवार को ऐतिहासिक बाराह भाई मेला है, ऐसे में मिठाई समेत अच्छी बिक्री के लिए दुकानदारों द्वारा कई तरह की तैयारी की जा रही है. ऐसे में दुकानदारों से उम्मीद की जा रही है कि मेले में अच्छी बिक्री होगी, लेकिन पानी भरने से सारी व्यवस्था चौपट हो गई.
नगर पालिका के सफाईकर्मी मेहनत कर रहे हैं। नाला खुलवाने के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर कंप्रेशर मशीन भी बुलाई गई है, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी नाला नहीं खुल रहा है। जिससे सड़क पर गंदा पानी भर गया है और आम लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.