Aapka Rajasthan

Dholpur में महिला नसबंदी शिविर हुआ आयोजित, 11 महिलाओं के हुए नसबंदी ऑपरेशन

 
 Dholpur में महिला नसबंदी शिविर हुआ आयोजित, 11 महिलाओं के हुए नसबंदी ऑपरेशन

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित महिला नसबंदी शिविर में गुरुवार को 11 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. शिविर प्रभारी डॉ. पिंकू खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे परिवार कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान सीएचसी पहुंची महिलाओं ने 11 महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर के दौरान जिला मुख्यालय से पहुंची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी महिलाओं का ब्लड व गर्भावस्था परीक्षण किया, जहां सभी महिलाएं ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाई गईं.

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, कहा-इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उनकी परवरिश का हिस्सा नहीं

शिविर में सर्जन डॉ. अनुज गुप्ता व एनेस्थेटिस्ट डॉ. एसके मंगल द्वारा सभी 11 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. पिंकू खान ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली प्रत्येक महिला को मौके पर ही ₹2000 और प्रेरक ₹300 प्रति केस की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस मौके पर कैंप व चिकित्सा प्रभारी डॉ. पिंकू खान, सरिता शर्मा, लोकेंद्र त्यागी, संजय कुमार, प्रेम कुमार दीक्षित, हरिकिशन शर्मा, राधा, ललित किशोर कटारा, सुरेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे.

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति, मौसम विभाग ने राज्य में सर्दी बढ़ने का जारी किया अलर्ट