Rajasthan Breaking News: धौलपुर में चिता से खोपड़ी ले गया तांत्रिका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
धौलुपर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर में चिता से खोपड़ी गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे के अजीज पूरा गुम्मट क्षेत्र में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिजनों और मोहल्ले वासियों ने उसका श्मशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार किया तो रात्रि के समय एक तांत्रिक के श्मशान घाट में पहुंचने और चिता में से खोपड़ी को अलग कर ले जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
गुजरात दौरे पर सीएम गहलोत, राहुल गांधी के साथ सूरत और राजकोट में आज करेंगे चुनावी जनसभाएं
परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने तांत्रिक को बड़ागांव क्षेत्र से पकड़ा है और पुलिस के हवाले किया गया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर प्रथम दृष्टया खंडन कर रही है और भीड़ से अलग कर लाए गए तांत्रिक को चोटिल होने के चलते उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के चचिया ससुर मंगल सिंह ने बताया कि शव के आधे से अधिक जलने के बाद वे लोग परिजनों के साथ अपने घरों को लौट आए। जिसके बाद देर रात्रि के समय आरोपी तांत्रिक गुड्डू नाई श्मशान घाट पहुंचा जिसको वहां के आसपास के लोगों ने देखा है जो चिता में से कुछ निकाल कर ले जाता दिखा है। जब मोहल्ले के लोग परिजनों के साथ मृतक के फूल लेने गए तो वहां खोपड़ी के टुकड़े पास में पड़े मिले जिसके बाद आसपास के लोगों ने पूरे मामले की उनको जानकारी दी है।
सर्द हवाओं के चलने से तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जताई शीत लहर की संभावना
जानकारी मिलने के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगो ने आरोपी तांत्रिक को बड़ा बाग से पकड़ा है। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दूसरी ओर कोतवाली एसएचओ महेंद्र सिंह का कहना है कि पूरा मामला सिवाय अफवाहों के कुछ भी नहीं है। तांत्रिक बना बाबा गुड्डू नाई बाड़ी का ही रहने वाला है जो श्मशान घाट में गया होगा जिस पर यह पूरा मामला बनाया है। फिलहाल बाबा चोटिल है क्योंकि लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एक दो परिजनों को पुलिस अपने साथ लाई है जिनसे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है।