Rajasthan Breaking News: धौलपुर में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि धौलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। धौलपुर जिले में आज आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना क्रॉसिंग पर एक सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी है। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे घायल ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे घायल का उपचार किया जा रहा है। सभी युवक धौलपुर में बीएड की परीक्षा के लिए आए थे।
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल सचिन निवासी लखे पुरा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक मनिया में बीएड की परीक्षा देने जा रहे थे। ऐसी दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्रॉसिंग पर मनिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी है। जिसमें में पवन निवासी और संदीप निवासी भरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, इंद्रेश कुमार ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार में कंटेनर का होना और एक बाइक पर चार सवार युवकों का होना माना जा रहा है। तीनों युवकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना को अंजाम देकर कंटेनर चालक और खलासी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से घटना के कारणों की जांच की जा रही है।