Rajasthan Breaking News: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे जगदीप धनखड़, क्षेत्र के लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत
झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान के दौरे पर आएं जगदीप धनखड़ का उनके पैतृक गांव किठाना में लोगों ने भव्य स्वागत किया है। जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे जो झुंझुनू जिले में है। धनखड़ हेलीकॉप्टर से किठाना पहुंचे और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूरे जिले से बड़ी संख्या में जुटे लोगों से मुलाकात की है। जिसके बाद वह एक स्थानीय स्कूल पहुंचे। जहां एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक स्कूल की आधारशिला रखी है। जगदीप धनखड़ ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की है।
इस अवसर पर झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ममता भूपेश, स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उपराष्ट्रपति का चूरू के सालासर बालाजी मंदिर और सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है। वे अपराह्न 3.40 बजे जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे और शाम को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के एक समारोह में शामिल होंगे। उनका शाम को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
सीएम गहलोत का मास्क लगा कर चरणामृत पीने वीडियों हुआ वायरल, जाने इस वीडियों की सच्चाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर गांव में खुशी की लहर है। उन्होंने यहाँ 300 साल पुराने राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद स्कूल भवन की नींव रखी है। धनखड़ परिवार हमेशा से ही जोड़ीया बालाजी की मान्यता रखते हैं। वे सबसे पहले हेलीपैड से जोड़ीया मंदिर गए, वहां विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने किठाना के ठाकुर जी मंदिर मे दर्शन किए। ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों ही मंदिर करीब तीन सौ साल पुराने हैं। ठाकुर जी मंदिर का जीर्णोद्धार भी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ही करवाया है। मंदिरों मे दर्शन के बाद उन्होंने किठाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भवन का शिलान्यास किया। फिर वहां से अपने फार्म हाउस गए। वहां से नजदीक स्थिति चौक में नागरिक अभिनंदन किया गया। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है।