Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में मगरमच्छ ने किया एक 15 वर्षीय किशोर का शिकार, पुलिस प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में मगरमच्छ ने किया एक 15 वर्षीय किशोर का शिकार, पुलिस प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान

धौलपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आ रहीं है। धौलपुर जिले में बाड़ी के बसई डांग थाना क्षेत्र के कस्बा नगर गांव में मगरमच्छ ने एक 15 वर्षीय किशोर का शिकार किया है। 15 वर्षीय किशोर के नदी में खींच कर ले जाने पर वहां मौजूद ग्रामीणों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ द्वारा किशोर को नदी में खींच ले जाने की सूचना तुरंत उसके परिजनों को दी गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की गई। परन्तु उसके बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं लगी।

सीएम गहलोत ने माना पेयजल एक संवेदनशील विषय, जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए खास निर्देश

01

बसई डांग थाना प्रभारी आशुतोष चारण ने बताया कि कस्बा नगर स्थित निसोरे का पुरा गांव का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर गौरव पुत्र पुरुषोत्तम बकरी चराने के लिए चंबल नदी किनारे गया हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि प्यास लगने पर पानी पीने के लिए किशोर नदी किनारे चला गया। उसी वक्त पानी पीने के दौरान मगरमच्छ नदी से निकलकर किशोर को खींच कर नदी में ले गया। ऐसे में वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से किशोर को ढूंढने के सर्च अभियान चलाया है। लेकिन अभी तक किशोर को कोई सुराग नहीं लगा है।

राज्यपाल कलराज मिश्र का सवाई माधोपुर दौरा, रणथंभौर नेशनल पार्क में देखी बाघों की अठेखेलियां

02

घटना के वक्त किशोर के साथ मौजूद दूसरे बच्चों ने गांव में पहुंचकर इस हादसे की सूचना परिजनों को दी है। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों से सर्चिंग कराई गई, लेकिन अभी तक किशोर का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से सर्चिंग ऑपरेशन को रोका गया है, जिसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया है।