Rajasthan Breaking News: राज्यपाल कलराज मिश्र का सवाई माधोपुर दौरा, रणथंभौर नेशनल पार्क में देखी बाघों की अठेखेलियां
सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर रणथम्भौर पहुंचे है। राज्यपाल पुलिस एवं प्रशासनिक लवाजमे के साथ कारों के काफिले के बीच होटल पहुंचे है। राज्यपाल के होटल नाहरगढ़ पहुंचने पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा राज्यपाल को बुके देकर अगवानी की गई।
विधानसभा में दिखा 5 राज्यों के चुनाव नतीजों का असर, राज्य में हो सकता कांग्रेस का चिंतन शिविर
राज्यपाल के तीन दिवसी सवाई माधोपुर के दौरे के चलते कल परिवार सहित रणथम्भौर राष्ट्रीय का भ्रमण कर जोन—2 में बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की अठेखेलियां देखी है। साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों का जागरूक करने का संदेश भी दिया है। सवाई माधोपुर पहुचने पर भरतपुर सम्भागीय आयुक्त पी.सी. बैरवाल, सवाई माधोपुर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने सवाई माधोपुर में और टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने टोंक में उनकी अगवानी कर स्वागत किया है।
सीएम गहलोत ने माना पेयजल एक संवेदनशील विषय, जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए खास निर्देश
राज्यपाल कलराज मिश्र ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की बढ़ती संख्या और पर्यटन की सुविधाओं पर प्रसन्नता जताई है। राज्यपाल ने रणथंभौर टाईगर रिजर्व के जोन—2 में बाघों की अटखेलियां देखी है। सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण उनका एक निजी दौरा है। आज राज्यपाल कलराज मिश्र सड़क मार्ग से वापस लौटने वाले है।