Aapka Rajasthan

Dholpur में नैरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच की शुरू

 
Dholpur में नैरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच की शुरू

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,धौलपुर के सरमथुरा में गुरुवार शाम नैरो गेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. ट्रेन बारी से सरमथुरा जा रही थी। घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan Politics: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में सियासी हलचल, फिर उठने लगी सचिन को सीएम बनाने की मांग

स्टेशन मास्टर एनएन मिश्रा ने बताया कि धौलपुर रेलवे स्टेशन से नैरो गेज ट्रेन बारी सरमथुरा होते हुए तांतपुर जाती है. गुरुवार की शाम नारगोगे ट्रेन बारी से सरमथुरा जा रही थी, लेकिन सरमथुरा रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले अनियंत्रित होकर पटरी से उतरने के कारण ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. लोकोपायलट की समझ से ट्रेन के डिब्बे सुरक्षित हो गए। इस दौरान ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि गुरुवार की देर रात ट्रेन के इंजन को उतारकर वापस धौलपुर लाया गया. जहां से शुक्रवार सुबह ट्रेन रवाना हुई।

Lumpy Skin Disease: राजस्थान में गायों के लिए काल बनता जा रहा लंपी रोग, 10 लाख से ज्यादा गोवंश इस रोग से प्रभावित