Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, फर्नीचर व्यापारी का किडनैप कर की लूटपाट

 
Rajasthan Crime News: दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, फर्नीचर व्यापारी का किडनैप कर की लूटपाट

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले में एक बार फिर बदमाश के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। दौसा जिले के बांदीकुई शहर के दो धौली गुमटी रेलवे फाटक पर सोमवार रात कार में सवार बदमाश फर्नीचर व्यापारी का किडनैप कर ले गए। 25 हजार रुपए और मोबाइल लूटने के बाद सिकंदरा के पास शेखपुरा गांव के पास पटक कर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद रात 3 बजे पुलिस ने व्यापारी को दस्तयाब कर लिया। वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके से बाइक पर सवार मुनीम ने खेतों में भागकर खुद की जान बचाई है।

प्रदेश में आज महंगाई राहत कैंप का दूसरा दिन, पहले दिन भारी उत्साह के साथ लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

01

धौली गुमटी पर फर्नीचर की दुकान करने वाले लक्ष्मणगढ़ निवासी व्यापारी रामजी लाल सैनी एवं उनका मुनीम राजेश कुमार निवासी कौलाना रात करीब दस बजे दुकान बंद कर कोलाना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धोली गुमटी रेलवे फाटक के पास पहले से खड़ी एक कार ने बाइक के पीछे से टक्कर मारी। इससे बाइक गिर गई। कार में से उतर कर आए करीब 4 बदमाशों ने लाठी-डंडों के साथ व्यापारी एवं उसके मुनीम के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मुनिम राजेश कुमार बचकर खेतों की ओर भाग गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा। वापस आया तो बदमाश एवं फर्नीचर व्यापारी नहीं मिले। मुनीम ने बताया कि बदमाश फर्नीचर व्यापारी को गाड़ी में पटक कर ले गए। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मुनीम ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद फर्नीचर व्यापारी के पास कुछ कैश था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कैश के लिए व्यापारी का अपहरण किया गया है।

चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैंप से खेला मास्टर स्ट्रोक, प्रदेश के 3 करोड़ वोटरों को साधने की बनाई रणनीति

01

मौके पर पहुंचे बसवा थाने के ड्यूटी ऑफिसर मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। वहीं, रात को बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी करवाई। इस दौरान व्यापारी को सिकंदरा के पास शेखपुरा गांव के पास पटक कर बदमाश भाग गए। व्यापारी रामजी लाल ने बताया कि राहगीर के फोन से परिजनों को मामले की जानकारी। इसके रात 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारी ने बताया कि बदमाश 25 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर ले गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों  की तलाश में जुटी हुई है।