Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: प्रदेश में आज महंगाई राहत कैंप का दूसरा दिन, पहले दिन भारी उत्साह के साथ लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

 
Mehngai Rahat Camp: प्रदेश में आज महंगाई राहत कैंप का दूसरा दिन, पहले दिन भारी उत्साह के साथ लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कल से सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप की शुरूआत कर प्रदेशवासियों सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लेने की सौगात दी है। आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में सोमवार को महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई। पहले ही दिन महंगाई राहत कैंपों में आमजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सीएम गहलोत ने ट्ववीट कर बताया कि अभियान के पहले दिन टीम जयपुर के समर्पित प्रयासों के चलते 3 लाख लाभार्थियों ने सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। साथ ही 3 लाख से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किये गए है। सीएम गहलोत ने समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं व गारंटी से अपने हक को पाएं। आमजन के उत्साह को देखते हुए चरणबद्ध रूप से कैंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही, काउंटर्स की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा ताकि महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।

महंगाई राहत कैंप पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने साधा निशाना, कहा- अब सरकार की सांसे बहुत कम बची

01


वही कोटा में प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर आज दूसरे दिन पंचायत समिति लाड़पुरा की ग्राम पंचायत बोराबास, सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत खेडली तंवरान, ईटावा की कैथूदा, सांगोद की कुन्दनपुर एवं खैराबाद की उण्डवा में शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 51 का संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी, वार्ड संख्या 26 के भीमगंजमण्डी सेक्टर कार्यालय व वार्ड संख्या 12 के डीसीएम सेक्टर कार्यालय में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम दक्षिण में वार्ड संख्या 75 का शिविर स्थल संत रैदास सामुदायिक भवन, वार्ड संख्या 16 का राजकीय विद्यालय थेकड़ा व वार्ड संख्या 4 का भीतरिया कुण्ड शिवपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन जारी, प्रतिनिधिमंड़ल की आज सीएम से होंगी वार्ता

01


राजधानी जयपुर जिले में  60 लाख 75 हजार 359 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है जिसका लगभग 2 फीसदी पहले ही दिन हासिल कर लिया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 17 हजार 585, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 21 हजार 295, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 22 हजार 229 लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया।मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 16 हजार 281, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 440, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 5 हजार 928, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 776, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 926, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 हजार 68, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 हजार 198 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।