Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा जिले में चोरों का आतंक, पांच घरों के ताले तोड़कर किए लाखों रूपए की गहने और नकदी पर हाथ साफ

 
Rajasthan Breaking News:  दौसा जिले में चोरों का आंतक, पांच घरों के ताले तोड़कर किए लाखों रूपए की गहने और नकदी पर हाथ साफ

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। दौसा जिले में चोरो का आतंक देखने को मिला है। बीती रात चोरों ने  5 घरों के ताले-तोड़े, जहां दो घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने बताया कि चोरो ने हजारों की नकदी और लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ किया है। धनावड़ गांव में बीती रात एक चोर गिरोह पहुंचा और एक मकान के अंदर घुसे। जहां उन्होंने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। एक बच्चे की गर्दन पर कुल्हाड़ी लगा दी और पूछा पैसे और जेवर कहां रखे हैं, नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी और नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। 

अगले सप्ताह प्रदेश फिर बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01

पीड़ित मनमोहन मिश्रा ने बताया कि जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो, उनके साथ भी चोरों ने डंडों से मारपीट की है। इस पर चोरों को अलमारी में रखे पैसे और जेवर बताएं चोर मारपीट के बाद नगदी और लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। वहीं, उनका एक मोबाइल भी ले गए। उसके बाद चिल्लाने पर जब गांव के लोग पहुंचे, तो चोर वहां से भाग छूटे। चोरों के हाथ में डंडे कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियार थे। सभी ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, वह हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे। 

करौली में टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने टोलकर्मी के साथ की मारपीट, सवा लाख रूपए लेकर आरोपी हुए फरार

01

बदमाशों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों का गांव से निकलते समय का वीडियो एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसमे बदमाश नकाब पहने हुए और हाथों में डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.।घटनास्थल का मौका मुआयना किया।  पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले ग्रामीणों ने पुलिस के सामने रोष जताते हुए कहा जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा हो। आरोपी गिरफ्तार हों, पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने का भरोसा दिया है।